छतौना मरियानी में कूड़े से भरी नालियाँ ,सफाईकर्मी की लापरवाही से लगा कूड़े का अम्बार , chatauna mariyani
जी हां आज हम बात कर रहे है , NTPC - ऊंचाहार से बस 4 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाका छतौना -मरियानी का नालियों में गंदगी का बहुत ही बुरा हाल है ,नालिया गंदगी से बजबजा रही है. गाँव में सफाई व्यस्था दुरुस्त करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति की गयी थी। छतौना मरियानी में भी गेंदा लाल नाम का सफाईकर्मी नियुक्त है,लेकिन सफाई कर्मचारी गांव में जाने का नाम ही नहीं ले रहे। छतौना मरियानी में सफाई का बहुत ही बुरा हाल है ,गांव के लोगो को खुद ही अपनी नाली साफ़ करनी पड़ती है। यदि सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की इस तरह धज्जिया उड़ाती जाती रही तो कैसे केंद्र सरकार का यह सपना कैसे साकार हो पायेगा।
बबलू पांडेय समाजसेवी (ग्रामवासी छतौना मरियानी ) -
बबलू पांडेय |
छतौना - मरियानी में सफाईकर्मी के खिलाफ किसी ने बोलने की कोशिश की है तो वो है बबलू पांडेय . इस मामले को लेकर बबलू पांडेय ने अखंड भारत न्यूज़ की मीडिया रिपोर्टिंग को गांव में बुलवाया था और खुद मीडिया कर्मियों को सफाई कर्मी के दबंगई के बारे में बताया था और खुद ही रिपोर्टिंग करवाई थी।
आप भी देखिये रिपोर्टिंग की वीडियो -
COMMENTS