New Whatsapp Update - पांच सेकेंड में गायब हो जाएगा व्हाट्सप्प मैसेज
इंस्टेंट मैसजिंग सर्विस व्हाट्सअप अपने यूजर्स के अनुभव को लगातार बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। इसके लिए आये दिन अपडेट भी लाता रहता है। अब कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसमे किसी को किया गया मेसेज महज 5 सेकेंड में गायब हो जाएगा। हालाँकि ऐसा फीचर स्नैपचैट में पहले से उपलब्ध है। व्हाट्सअप की माने तो कोई भी यूज़र्स अपने मेसेज के गायब होने का समय खुद ही तय कर पायेगा।
नए फीचर में क्या है -
मैसेज को एक्सपायर या गायब होने के लिए यूज़र्स 5 सेकंड से लेकर 1 घंटे का समय चुन सकते है। फ़िलहाल यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। इसकी टेस्टिंग ग्रुप मेसेज के लिए जारी है। इसे इंडीविज़ुअल मैसेज के लिए भी तैयार किया जाएगा या नहीं ,फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। जब यूज़र इस फीचर को इनेबल करेंगे ,तो उसके बाद भेजे गए हर मैसेज पर यह फीचर अप्लाई होगा। साथ ही ,अगर मेसेज एक बार गायब हो जाता है ,तो वह पूरी तरह से गायब हो जाएगा। इसके बाद मैसेज को कोई भी ट्रेस नहीं कर पायेगा।
कब लांच होगा -
इस फीचर को लांच होने में अभी कुछ समय बाकी है। कंपनी इसे प्राइवेसी के मद्देनजर पूरी तरह से सिक्योर करना चाहती है। इस फीचर को कब तक लांच किया जाएगा ,इसका सही समय नहीं बताया गया है। लेकिंन यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है। देखा जाए ,तो व्हाट्सअप ने इस फीचर पर काम करना तो शुरू कर दिया है। अब देखना यह होगा कि यह फीचर यूज़र के अनुभव को कितना बेहतर बनाया है।
COMMENTS