Big Boss 13- बिग बॉस पर बैन का खतरा ,सुचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने मांगी रिपोर्ट, Big boss
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर बवाल बढ़ गया है। इस शो को बैन करने की जोरदार मांग हो रही है। करणी सेना भी बिग बॉस 13 को तुरंत बंद करने की मांग कर रही है। करनी सेना का कहना है कि ये शो कल्चर के खिलाफ है इस बीच अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती से बिग बॉस के आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर डिटेल्स मांगी है।
चारो तरफ हो रही है बिग बॉस पर बैन की मांग -
बिग बॉस को बैन को लेकर सोशल मीडिया में भी जोर -शोर से मांग उठायी जा रही है, Twitter पर लगातार बिग बॉस buycot सबसे ज्यादा ट्रेड कर रहा है। करनी सेना ने सुचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर को लेटर लिखकर कहा था कि बिग बॉस हिन्दू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है। शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है। जनरेशन को भटकर रहा है। शो में बहुत ज्यादा अभद्रता है इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता है।Sources: Ministry of Information and Broadcasting is looking into the complaint against 'Big Boss - 13' reality show. pic.twitter.com/Vp8o9EiR6p— ANI (@ANI) October 10, 2019
साथ ही करनी सेना ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर बिग बॉस 13 के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने नेशनल टेलीविज़न पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिन्दू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान खान पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
क्या है विवाद -
आपको बता दे कि बुधवार को ट्विटर पर #BanBigBoss ट्रेंड कर रहा था। लोग बिग बॉस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे थे। ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाले शो बिग बॉस का विरोध हो रहा है।
Ha ha ha
ReplyDelete